बदायूँ जनमत। हा. सि. इस्लामियां इण्टर कॉलेज के सभागार में प्रातः 9 बजे कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग एवं साहित्यिक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जामिया हमदर्द न्यू दिल्ली, विश्व विद्यालय के जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज के विषय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम निदेशक हसन कमाल एवं उनके विद्वान सहयोगियों द्वारा निम्न चित्र में अंकित विभिन्न जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज, उनके शुल्क, उनकी अवधि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों को यह अवगत कराया गया कि आज ऐसे ही कोर्सेज की आवश्यकता जो एक वर्षीय हों और शीघ्र ही आपको रोज़गार से जोड़ दें। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सरताज अली खान के सराहनीय प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया एवं असलम यार खान, मो• अज़ीम, मंसूर हुसैन, नसीम अहमद, मो• अलीम गजनवी, अज़हर सुलतान, जुबैर, फारूक सैफी द्वारा कोर्सेज के उपयोग एवं लाभों के विषय में विस्तारपूर्वक दिशा निर्देश देने के लिए प्रधानाचार्य अब्दुल सुबूर खां द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम की व्यवस्था करने में शरीफ, आदिल सिद्दीकी, नाहीद, राजीव का विशेष योगदान रहा।
