बदायूँ जनमत। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में वर्तमान सत्र 2022 – 23 हेतु राजनीति विज्ञान परिषद का पुनर्गठन किया गया। जिसमें एम ए प्रथम सेमेस्टर के छात्र अमरपाल सिंह को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। जबकि सचिव के रूप में एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शाक्य निर्वाचित घोषित की गई।
राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं डॉ राजधारी यादव की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में अमरपाल सिंह ने 50 मत प्राप्त कर किया जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आर्यन गुप्ता को 31 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष के दो पद पर बीए तृतीय वर्ष के इसराक अहमद खान एवं दीक्षा सक्सेना ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित हुए। सचिव के एक पद पर ज्योति शाक्य को 40 मत प्राप्त हुए और निर्वाचित घोषित की गई। संयुक्त सचिव के 2 पदों पर बीए प्रथम सेमेस्टर की प्रतीक्षा यादव 31 मत प्राप्त कर एवं बीए प्रथम सेमेस्टर की ही ओझल सिंह ने 36 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में आर्यन गुप्ता,विश्वनाथ प्रताप, अस्मिता सागर, निफा बी, दीपाली कश्यप, शिल्पी सिंह, सोनम एवं सोनल राठौर का चयन किया गया। निर्वाचन अधिकारी की भूमिका का निर्वहन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के प्रभारी डॉ हुकुम सिंह ने किया।
इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ बबीता यादव, डॉ सरिता यादव, डॉ नीरज कुमार, डॉ ज्योति शाक्य ,अर्जुन सिंह, भगवान सिंह राजपूत, स्नेहा पांडे, दिव्या राजपूत, विपिन कुमार, प्रमोद साहू आदि उपस्थित थे।
