बदायूॅं जनमत। ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज के छात्र छात्राओं ने 07 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रति मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में दातागंज के पेट्रोल पंप तथा मुख्य बाज़ार के अलावा कांसपुर मार्ग और तहसील परिसर में हुए नुक्कड़ नाटक ने सभी का दिल जीत लिया। देखने बालों ने तहेदिल से नाटक की प्रशंशा की, और शत-प्रतिशत मतदान करने तथा करवाने का संकल्प दोहराया। विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा श्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर नुक्कड़ नाटक की सराहना की।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य, विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा, प्रवेश प्रमुख दुर्गेश झा, हिंदी प्रवक्ता के०डी० पाठक, अध्यापक प्रियांशु सिंह, निज़ाम हुसैन, समीर अंसारी तथा देवेन्द्र मिश्र का विशेष सहयोग रहा।