बदायूॅं जनमत। खेत में पानी लगाने पैदल जा रहे व्यक्ति को बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। वहीं थाना पुलिस ने बाइक सवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
मामला कल शुक्रवार का है, थाना उसहैत क्षेत्र के गांव रूपापुर निवासी लटूरी (40) पुत्र अहिवरन यादव अपने खेत पर पानी लगाने को जा रहा था। वह रोड़ पर चल रहा था। वहीं पीछे से बाइक पर सवार अब्दुल हमीद पुत्र दोस मोहम्मद निवासी गांव मुल्तान नगला थाना सिकन्दपुर वैश्य जिला कासगंज का नियंत्रण बिगड़ा और लटूरी के जोरदार टक्कर लग गई। टक्कर लगने से लटूरी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक सवार अब्दुल हमीद के भी चोट आई। लटूरी को पहले सीएचसी म्याऊं ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहां भी हालत में सुधार न होने पर उसे बरेली हायर ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया। बरेली जाते समय बिनावर के पास लटूरी की मौत हो गई। आज शनिवार को थाना उसहैत पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। वहीं बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उधर थाना उसहैत क्षेत्र के एक गांव में मूंगफली की फसल में पानी लगाते समय बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर लिया। उसहैत पुलिस ने केवल पंचनामा की कार्यवाही करके शव को परिजनों के हवाले कर दिया।