बदायूँ जनमत। विद्युत दर बढ़ाने के प्रस्ताव के विरोध में बिसौली में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा। ज्ञापन में सीएम से 16 से 23 प्रतिशत विद्युत दरों को बढ़ाने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की गई है। ज्ञापन में व्यापार मंडल ने कंपनियों के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा है कि सूबे में पहले से ही पड़ोसी राज्यों के मुकाबले दरें काफी अधिक हैं। व्यापारियों का कहना है कि वाणिज्य एलएमबी 2 की दरों में इजाफा होने से व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। व्यापारियों ने बढ़ी दरों के प्रस्ताव को तत्काल वापस लेने के अलावा वाणिज्य एलएमबी 2 के बिलों में मिनिमम चार्ज की व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा, महामंत्री धर्मेंद्र वार्ष्णेय, नरेन्द्र दिवाकर, नत्थूलाल मिश्रा, केपी मौर्य, विकास गुप्ता, बाबी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
