बरेली आएंगे सांसद चंद्रशेखर आज़ाद; आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने जिले में किया सम्मेलन

राजनीति

बदायूॅं जनमत‌। विधानसभा क्षेत्र बिसौली की ग्राम पंचायत बिजौरी में आजाद समाज पार्टी (काशीराम) का ग्राम स्तरीय भाईचारा सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता करते हुए बरेली मण्डल प्रभारी समीर सागर ने कहा कि 17 अगस्त को सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद बरेली आ रहे हैं। जो कि बरेली में अस्तित्व बचाओ भाईचारा बनाओ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जिसमें जनपद से ज्यादा से ज्यादा संख्या में बहुजन समाज के लोग बरेली पहुंचकर सांसद जी के विचारों को सुनें।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आसिफ खान ने कहा कि यदि दलित और मुस्लिम एकजुट होकर आज़ाद समाज पार्टी के साथ कांधे से कांधा मिलाकर खड़े हो जाए तो आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनकर रहेगी। कहा कि अगर प्रदेश में भाजपा को कोई हरा सकता है तो वो सिर्फ आज़ाद समाज पार्टी है। सम्मेलन के बाद आसिफ खान ने शिवम गौतम को बिसौली का युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया। कार्यक्रम का संचालन गुलशन कुमार ने किया।
इस मौके पर मो आतिफ आरफी, सय्यद अरशद, नजमुल हसन खान उर्फ रानू भाई, विमल आजाद, शिवम सागर, शाहिद शेख, अनूप, अरुण सागर, पवन सागर, कौशल आजाद, विष्णुकांत, राजीव, रिंकू, डीके राजा, शिवम, सत्यम आदि मौजूद रहे।     

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *