परीक्षा परिणाम; ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज में कक्षा 12 में सीप शर्मा व श्रेया गुप्ता और 10 में आयुष शाक्य रहे स्कूल टॉपर

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। CBSC द्वारा घोषित कक्षा 12 तथा कक्षा 10 के परीक्षा फल में ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज के छात्र-छात्राओं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय में कीर्तिमान स्थापित किया है। विज्ञान वर्ग मे कक्षा 12 की छात्रा सीप शर्मा 93.8 प्रतिशत एवं कला वर्ग की छात्रा श्रेया गुप्ता ने 93.8 प्रतिशत, निधि यादव ने 93.2 प्रतिशत, दीपांशी यादव ने 92.8 प्रतिशत, अदीबा खान ने 91.4 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय को टॉप किया।
वहीं कक्षा 10 के छात्र आयुष शाक्य ने 97.8 प्रतिशत, यदुवीर 94.6 प्रतिशत, उदित सिंह 94 प्रतिशन, वर्षा 93.4 प्रतिशत, महिमा पाली 93 प्रतिशत, रिया गुप्ता 92.4 प्रतिशत, विमर्श शोत्रिय 90.8 प्रतिशत राशि वैश्य 90.4 प्रतिशत, संजय सिंह, 90.2 ने प्रतिशत अंक पाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। इसके अलावा छात्र दिव्यांश शंखधार, ज़ैद अकरम ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।       
सभी मेधावियों को प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य, परीक्षा प्रमुख दुर्गेश झा, विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा ने अपने हाथों से मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। विद्यालय निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा श्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी होनहार छात्र-छात्राओं को बधाई देकर अध्यापक व अध्यापिकाओं के परिश्रम को धन्यवाद दिया।     

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *