बदायूॅं जनमत। जिले के एक गांव में देसी शराब के ठेके पर बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट के बाद सेल्समैन की गोलीमार का हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना के बाद पहुंची थाना पुलिस ने आलाधिकारियों को फोन से सूचना दी। इसके बाद एसएसपी, एसपी देहात व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दिगुरैया में शराब सेल्समैन की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों के मुताबिक वारदात को लूट के बाद अंजाम दिया गया है। फिलहाल एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। वहीं जिला अस्पताल में भी पुलिस बल तैनात है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
वारदात कुंवरगांव थाना क्षेत्र का है। यहां देसी शराब के ठेके पर बिनावर थाना क्षेत्र के गांव रंझौरा निवासी मुकेश (35) पिता महेश सेल्समैन था। रात को निर्धारित वक्त पर 10 बजे वह दुकान बंद करने से पहले कैश गिन रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और एक ने तमंचा निकालकर सीधे मुकेश पर फायर झोंक दिया। बताया जाता है कि गोली लगने से मुकेश की मौत हो गई जबकि बाइक सवार कैश लेकर भाग निकले। इधर पुलिस घटना स्थान पर पहुंची और घायल को अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन यहां डॉक्टर आने पर उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर पर एसएसपी समेत एसओजी टीम मौके पर जा पहुंची। पुलिस फिलहाल परिजनों का बयान दर्ज कर रही है। एसएसपी ने बताया कि लूट का मामला सामने नहीं आया है। हत्या की गई है। जांच जारी है।
