बदायूँ जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्रों ने ‘डी0पी0एस0, बरेली’ में आयोजित ‘एम0यू0एन0‘ कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। इस कार्यक्रम में लगभग 26 सी0बी0एस0सी0 स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कक्षा-12 के ‘उनीब हाशमी’ एवं ‘झील रस्तोगी’ ने अपनी बुद्धिमत्ता एवं वाकपटुता का परिचय देते हुए अपने-अपने प्रतिद्वद्धियों से लोहा मनवाया। प्रदत्त विषय पर दोनों ही प्रतियोगियों ने अपना-अपना पक्ष रखा एवं दोनों ही प्रतियोगी छात्रों ने अपनी बौद्धिकता को प्रमाणित किया।
इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने प्रतियोगी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वचन दिए एवं अन्य विद्यार्थियों को भी इस प्रकार की स्पर्द्धाओं एवं संगोष्ठी आदि में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता ने भी उनके सराहनीय प्रयास व प्रशस्ति पत्र प्राप्त ‘उनीब हाशमी’ व ‘झील रस्तोगी’ को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने प्रतियोगी छात्रों की प्रशंसा करते हुए उन्हें जीवन में यूँ ही आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ये भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास, स्वनिर्भरता, एकता व समता की भावना का विकास होता है, जिससे की वे समाज के आदर्श नागरिक बनकर देश का नाम रोशन करते है।