बदायूं चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने किया निरीक्षण अनुपस्थि मिले कर्मचारियों का वेतन रोका स्पष्टीकरण मांगा

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। सदर नगर पालिका की चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दफ्तर में कई कर्मचारी अनुपस्थि मिले, उन्होंने इन सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। वहीं कार्यालय में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले सूर्यप्रकाश सक्सेना समेत शरीफ अहमद का जुलाई तक का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही चेयरमैन फात्मा राजा ने रिक्त चल रहे कर निर्धारण अधिकारी के पद पर श्री टिंकू सिंह राजस्व निरीक्षक को अतरिक्त चार्ज देने के निर्देश दिए।
साथ ही चेयरपर्सन फात्मा राजा ने साहिर हुसैन लिपिक को कैशियर के पद से हटाते हुए जन्म मृत्यु और स्वच्छ भारत मिशन का चार्ज दिया और सुमित लिपिक को कैशियर का चार्ज दिया गया, नारायण दत्त शर्मा को हाउस टैक्स और वाटर टैक्स की वसूली का कार्य दिया गया। इनके स्थान पर राजीव अनेजा को बुल्डिंग लिपिक और नजूल सहायक वसूली का कार्य दिया गया।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *