बदायूॅं जनमत। रमज़ान के मुबारक महीने को लेकर नगर पंचायत और नगर पालिकाओं को डीएम ने आदेश जारी किया था कि साफ सफाई और रोशनी की विशेष व्यवस्था की जाए, जिससे रोज़ादारों और नमाजियों को किसी तरह परेशानी न होने पाए। लेकिन जिले में कुछ नगर पंचायतों में डीएम का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है।
ऐसा ही मंज़र नगर पंचायत उसहैत में देखने को मिला। रमज़ान के चलते अधिकतर गलियों और मुस्लिम इलाकों में अंधेरा पसरा हुआ है। वहीं कुछ जगहों पर लाइटें जल भी रही हैं तो बिजली के सहारे, बिजली होने पर ही लाइटें जलती हैं। बिजली चली जाने के बाद यहां भी अंधेरा छा जाता है। जिससे नमाजियों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। उसहैत की मुख्य गली हुसैनी गली में पिछले कई दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। यहां के सभी खंभों की लाइटें बंद पड़ी हुई हैं। कुछ खंभों पर तो लाइटें ही गायब हैं। बंद लाइटों को लेकर कई बार नगर पंचायत कार्यालय पर अवगत कराया गया लेकिन अधिशासी अधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। वहीं फोन करने पर वह फोन भी रिसीव नहीं करते हैं। इससे नगरवासियों में रोष व्याप्त है।
