बदायूं में पुलिस, पत्रकारों और समाजसेवियों ने राहगीरों को पिलाया ठंडा शरबत

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बगरैन के प्रभारी सुपेन्द्र मलिक ने कस्बे के मैन चौराहे आंवला रोड़ पर आईरा कार्यालय के सामने ठंडा शरबत का शिविर लगाकर पुलिस, पत्रकारों ने राहगीरों को भीषण गर्मी मे ठंडा शरबत पिलाया। राहगीरों व वाहनों में बैठे लोगों ने शरबत पीकर प्यास बुझायी। साथ ही बगरैन पुलिस के मानवीय सेवा के सराहनीय काम की प्रशांसा की। चौकी प्रभारी सुपेन्द्र मलिक ने कहा कि हम सबको नौकरी के साथ साथ सामाजिक कार्यों मे भी भाग लेना चाहिए। कलियुग में नर सेवा ही नारायण सेवा है। परेशान लोगों की मदद करने, प्यासे को पानी पिलाने से, भूखे को खाना खिलाने से मन को शन्ति मिलती है। मीठे पानी के साथ साथ राहगीरों ने सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ठंडा पानी पीकर प्यास बुझाई।
शरबत वितरण के दौरान अंकित चौधरी, निखिल, आईरा जिलाध्यक्ष ठा. वेदपाल सिंह, उपाध्यक्ष आईरा दीपक वार्ष्णेय, राशिद खान, जिला सचिव आईरा आदित्य भदौरिया, तहसील उपाध्यक्ष आईरा धीरेश सिंह, माजिद खान, सुमित कुमार, मोहित कुमार, ओमपाल सिंह, अवधेश, प्रधान रितेश चौहान, प्रधान राजीव सिंह, वीरेन्द्र, प्रधान राहुल, अंबुज, सुमन आदि मौजूद रहे।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *