बदायूँ जनमत। ब्लॉक जगत क्षेत्र के ग्राम बिलहेरी में फैली बीमारी के चलते आज पीस सोसाइटी बदायूं और मेडिकल सर्विस सोसाइटी बदायूं व फलाह ए आम सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर डॉ इत्तेहाद आलम ने कहा कि मेडिकल सेर्विस सोसाइटी पूरे हिंदुस्तान में खिदमते खाल्क़ का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों में मानव सेवा को ईश्वर की सेवा बताया गया है। ऐसे में हर इंसान को यही प्रयास करना चाहिए कि वह सच्चे मन से पूरी ईमानदारी के साथ इंसान की सेवा करे।
शिविर में आए पीस सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद शादाब ने कहा कि इन संगठनों का मक़सद जो मरीज चिकित्सालय में अपना इलाज करवाने के लिए असमर्थ है ऐसे मरीजों के लिए सोसायटी गांव-गांव जाकर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर मानव सेवा करना है।
शिविर प्रभारी सरफ़राज़ अब्बासी ने बताया कि ये शिविर गाँव में फैले बुखार के प्रकोप को देखते हुए लगाया गया है। शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, जरनल फिजिशियन, दाँत रोग विशेषज्ञ, पेट संबंधित डॉक्टर आदि मौजूद रहे। शिविर में डॉ. इत्तेहाद आलम, डॉ सबीह खान, डॉ.अमन आज़ाद, डॉ.आरिफ हुसैन, डॉ. सालिम अनवर डॉ. खलिद जफर डॉ ज़्या उर्रहमान, डॉ तवदील अहमद, डॉ संजीदा आलम, डॉ ततहीर द्वारा मरीजों को परामर्श देकर निःशुल्क दवा वितरण की गई। शिविर में लगभग 720 मरीज़ लाभाविंत हुए। शिविर को सफल बनाने में शाकिब हुसैन फलाही, गौरव कुमार, आसिफ रियाज़, बबलू, क़ुतुब अहमद, अनस आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।