बदायूॅं जनमत। प्रेक्टिकल देकर कॉलेज से घर लौट रही इंटरमीडिएट की छात्रा को एक अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया। छात्रा ने सीएचसी लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतका के भाई ने फैजगंज बेहटा पुलिस पर जबरन चंदौसी की बजाए बिसौली सीएचसी भेजने का आरोप लगाया है।
थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव पाठकपुर धन्यावली निवासी वीरेन्द्र पाल सिंह की पुत्री खुश्बू चौधरी चंदौसी के एक निजी इंटर कालेज में इंटरमीडिएट में साइंस की छात्रा थी। सोमवार को वह बोर्ड का बायोलॉजी का प्रेक्टिकल देने गई थी। घर वापस लौटते समय लगभग ढाई बजे खुशबू यूटिलिटी गाड़ी से गांव गनगोली पर उतर गई। उसका बड़ा भाई अनमोल बहन को लाने बाईक से गनगोली पहुंच गया। तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप भी हाईवे किनारे पलट गई। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। घायल छात्रा को परिजन चंदौसी के अस्पताल ले जा रहे थे तभी मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें बिसौली सीएचसी ले जाने का दबाव बनाया। परिजन छात्रा को टैंपो में डालकर सीएचसी ला रहे थे तभी कस्बा मुड़िया धुरेकी के समीप छात्रा ने दम तोड़ दिया। मृतका के भाई अनमोल ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि चंदौसी जाने दिया होता तो बहन की जान बच सकती थी।