बदायूॅं जनमत। ध्यानाकर्षण आंदोलन के बाद पूर्व नोटिस के तहत आज सोमवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले शक्ति भवन लखनऊ पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे आक्रोशित संविदा कर्मचारियों ने हजारों की संख्या में पंहुच कर आंदोलन किया। संविदा कर्मचारियों की संख्या को देखते हुए प्रबंध निदेशक पावर कॉरपोरेशन के हाथ पैर फूलने लगे तो वहीं प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद, प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पांडेय व अन्य पदाधिकारियों को बुलाकर संविदा कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करने के लिए 9 फरवरी को वार्ता कर लागू करने का आश्वासन दिया और आंदोलन को समाप्त करने का निवेदन किया। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने कहा कि अगर संविदा कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संगठन पुनः आंदोलन करने को बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी पावर कॉरपोरेशन की होगी। वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन व सुरेंद्र वाजपेई मध्यांचल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव साथ रहे।