प्रधानमंत्री आवास में फिर घोटाला: ब्लॉक उसावां में पति और पत्नी दोनों को दे दिया आवास, बेशुमार अपात्रों को मिला है लाभ

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। जिले में आए दिन प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले उजागर हो रहे हैं। वहीं विभाग अपनी इस हरकत को दबाने की कोशिश में लगा है। नगर से लेकर ग्रामीण स्तर तक मोटी रकम लेकर अपात्रों को इस योजना का लाभ दिया गया है। अधिकतर घोटाले ब्लॉक उसावां व म्याऊं में उजागर हो रहे हैं। जिसकी जांच पहले तो ब्लॉक स्तर पर ही दबा दी जाती है, अगर कोई फाइल कार्यवाही हेतु विकास भवन भेज भी दी जाए तो ज्यादातर मामलों को रफा दफा कर दिया जाता है। जिस कारण आज तक किसी मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
बता दें ब्लॉक उसावां क्षेत्र के ग्राम खेड़ा किशनी खाम मे प्रधानमंत्री आवास योजना में दो घोटाला सामने आये हैं। ब्लॉक उसावां के अधिकारियों ने इसी गांव के लालारम पुत्र रामेश्वर को सन 2018 मे प्रधानमंत्री आवास दे दिया था। लेकिन, अब दोवारा लालाराम की पत्नी राजकुमारी को पुनः 2023 में आवास दे दिया। वहीं दूसरा आवास भी इसी गांव के रामनिवास पुत्र महिपाल को सन 2018 मे आवास दिया और अब 2023 मे पुनः रामनिवास की पत्नी मीना को आवास दे दिया। जबकि हर ब्लॉक में एक ऐसा रजिस्टर होता है जिसमें हर गांव का हमेशा का रिकॉर्ड दर्ज होता है। जिससे किसी भी व्यक्ति को किसी योजना का लाभ दोबारा न मिल सके। लेकिन, ब्लॉक के जिम्मेदार कर्मचारी पटल सहायक ने ये घोटाला जानबूझ कर दिया। जब इस मामले की खंड विकास अधिकारी उसावां अखिलेश कुमार चौबे से ग्रामीणों ने शिकायत की तो पूरे मामले को सांठगांठ कर रफा दफा कर दिया गया। फिलहाल अब ग्रामीणों ने इस भ्रष्ट तंत्र की शिकायत ट्वीटर के माध्यम से जिले के आला अधिकारियों के समेत शासन स्तर व मुख्यमंत्री से की है।
मामले की शिकायत मिली है। अगर पति और पत्नी दोनों को आवास दिया गया है तो जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी – बलराम सिंह परियोजना निदेशक बदायूं।                     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *