बदायूं हादसा में घायल नेत्रपाल ने भी दम तोड़ा: एक साथ जलीं चार अर्थियां, रो पड़ा पूरा गांव

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर में शनिवार दोपहर को हुए भीषण हादसे में घायल 36 वर्षीय नेत्रपाल ने सैफई ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। नेत्रपाल का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। गंभीर हालत देखकर देर रात उन्हें रेफर कर दिया गया था। अब उनके शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इधर, सड़क हादसे में मरे चार लोगों के शवों का पोस्टमार्टम रात में ही करा दिया गया। रविवार सुबह गांव में एक साथ चार अर्थियां उठीं तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। मृतकों के परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए। गांव के बाहर अंत्येष्टि स्थल पर चारों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें कि शनिवार दोपहर गांव पैगा भीकमपुर में तेज रफ्तार पिकअप चालक को झपकी आने से सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे से टकरा गई थी। उस चबूतरे पर गांव के ब्रहमपाल, रामप्रकाश, ज्ञानचंद, धनपाल, रामवीर और नेत्रपाल बैठे थे। टक्कर लगने से रामप्रकाश, ज्ञानचंद और धनपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि ब्रहमपाल ने बिसौली ले जाते समय दम तोड़ दिया था। हादसे में रामवीर और नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। देर रात नेत्रपाल को सैफई रेफर कर दिया गया। परिवारवाले उन्हें लेकर कासगंज ही पहुंचे थे। रास्ते में उनकी मौत हो गई। गांव में पांच लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है।
सड़क हादसे में मरे चार लोगों का पोस्टमार्टम रात में ही करा दिया गया। सुबह तक परिवार वाले उनके शवों को लेकर गांव पहुंच गए। फिर गांव के ही शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब नेत्रपाल के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद उनके शव का अंतिम संस्कार होगा।
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। वह आंवला के चकरपुर से अपनी बहन के घर से बिसौली में अपने किराये के मकान में रह रहे परिवार के पास लौट रहा था।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *