बदायूं में लगातार बारिश से मकान ढहा, एक मासूम की मौत, तीन घायल

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। दो दिन‌ से लगातार हो रही बारिश अब आफत बन चुकी है। जहां शहर में जलभराव के कारण बिजली सप्लाई बाधित है। वहीं देहात इलाकों में मकान ढहने लगे हैं। बुधवार को सहसवान इलाके में एक घर की कच्ची छत ढहने से चार लोग मलबे में दम गए। इनमें एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।
हादसा सहसवान कोतवाली के गांव इस्माइलपुर में हुआ। यहां रहने वाले मौसम अली के घर की छत बुधवार को बारिश के चलते ढह गई। इसके नीचे मौसम अली की पत्नी अफसाना (36) के अलावा बेटा अल्फैज (14), फैजान (12) व मन्नू (10) मलबे में दब गए।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास इलाके के लोग मौके पर जा पहुंचे और मलबा हटाकर बमुश्किल सभी को बाहर निकाला। सभी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डाक्टर ने सभी का इलाज शुरू किया, इसी बीच अल्फैज की मौत हो गई। बताया जाता है कि मौसम अली मजदूर तबके से है। हल्का लेखपाल ने भी घटनास्थल का मुआयना कर तहसील प्रशासन को हादसे की रिपोर्ट सौंपी है। वहीं कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को राजी नहीं हैं।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *