तहसील भवन में कृषि विभाग के नोडल अधिकारी और लेखपालों के बीच जमकर चले लात घूसें

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। बिसौली में मामूली बात को लेकर तहसील भवन में कृषि विभाग के नोडल अधिकारी और लेखपालों के बीच जमकर लात घूंसे चले। जमकर हंगामा हुआ। तहसीलदार ने बीच बचाव कराया। इसके बाद एसडीएम की मौजूदगी में कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ।
आज बुधवार को बिसौली तहसील भवन में तहसीलदार सैनी प्रधानमंत्री सम्मान निधि को लेकर मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान कृषि विभाग के नोडल अधिकारी शिवप्रताप पाराशरी और लेखपालों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्ष सभागार भवन से बाहर आ गए। थोड़ी देर तक दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। उसके बाद जमकर लात घूंसे चले। शोर सुनकर तहसीलदार बाहर आ गए। उन्होंने जैसे तैसे बीच बचाव कराया। इसके बाद एसडीएम ज्योति शर्मा भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाया।
घटना के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। घटना की गम्भीरता को समझकर एसडीएम ज्योति शर्मा भी कोतवाली पहुंच गईं। उन्होंने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया। दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हुआ। इसके बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इस घटना की नगर में काफी चर्चा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *