बदायूँ जनमत। थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा म्याऊं के पास उसहैत रोड पर ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक में टक्कर मार दी। बाइक चालक सुनील घायल हो गया। वहीं बाइक पर पीछे बैठी चालक की मां माया देवी पत्नी मलखान सिंह निवासी ग्राम रूपामई उर्फ राम नगला थाना की मृत्यु हो गई। अलापुर पुलिस ने ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया है। उसहैत के कालसेन मंदिर पर शराब की बोतल चढ़ाकर वापस आ रहे थे मां बेटा।
