यूपी जनमत। मरहूम सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पोते व कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क को सपा ने संभल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के दौरान सपा ने संभल लोकसभा क्षेत्र से डॉ. शफीकुर्रहमान को प्रत्याशी बनाया था। बीमारी के चलते डॉ. बर्क का निधन हो गया था।
इसके बाद डॉ. बर्क की राजनीतिक विरासत संभालने का जिम्मा जियाउर्रहमान बर्क के कंधो पर आ गया था। ऐसे में उन्होंने संभल लोकसभा क्षेत्र से दावेदारी करते हुए टिकट की मांग की थी। अखिलेश यादव जब संभल डॉ. बर्क के निधन पर शोक जताने के लिए आए थे तो उन्होंने पूरा भरोसा दिलाया था कि वह जियाउर्रहमान बर्क के साथ हैं। उस वादे को निभाते हुए अखिलेश यादव ने प्रत्याशी बनाया है।
समाजवादी पार्टी ने बुधवार को एक और उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस बार फिर पार्टी ने छह उम्मीदवारों के टिकट का एलान किया है। पार्टी ने संभल (8) से जियाउर्रहमान बर्क, बागपत (11) से मनोज चौधरी, गौतम बुद्ध नगर (13) से राहुव अवाना, पीलीभीत (26) से भगवत सरन गंगवार, घोसी (70) से राजीव राय और मिर्जापुर (79) से राजेंद्र एस बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है।