बदायूॅं जनमत। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का फेसबुक एकाउंट किसी ने हैक कर लिया है। एकाउंट से जुड़े लोगों से मैसेज के माध्यम से पैसे मांगे जा रहे हैं। इसकी जानकारी खुद प्राचार्य ने दी है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि मेरे फेसबुक एकाउंट के माध्यम से अगर पैसे मांगे जाए तो कोई भी पैसे न दे।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरूण कुमार ने बताया कि उनका फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया गया है। उनके एकाउंट से मैसेज के माध्यम से पैसे मांगे जा रहे हैं। उन्होंने एक स्क्रीन शॉट दिखाया, जिसमें हैकर्स ने 35 हजार रुपये की मांग की है। जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो वह हैरान हो गए। उन्होंने वहीं स्क्रीन शॉट मेडिकल कॉलेज के ग्रुप में भेज कर बताया कि मेरा फेसबुक एकाउंट हैक हो गया है। कोई भी साथी पैसे न दे। उन्होंने साइबर सेल को भी इसकी सूचना दी है।
