बदायूॅं जनमत। तेज रफ्तार ट्रक ने उझानी क्षेत्र में बरेली-मथुरा राजमार्ग पर बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां-बेटा की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने कछला के पास ट्रक को मय चालक पकड़ लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव यूसुफनगर निवासी ममता पत्नी वीरेंद्र अपने बेटे विजय के साथ बुधवार रात उझानी क्षेत्र में बाइक से गए थे। बरेली-मथुरा राजमार्ग स्थित ज्ञान बैंकेट हॉल के सामने ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार मां-बेटा दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। कछला चौकी पुलिस को सूचना दी। कछला पुलिस ने ट्रक पकड़ लिया। वहीं बाइक सवार ममता और विजय को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
