बदायूँ जनमत। जिलाधिकारी मनोज कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा, उपजिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दातागंज तहसील क्षेत्र में आने वाली स्थानीय निकायों के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए गंगोला स्थित संतोष कुमार मैमोरियल इण्टर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। पोलिंग पार्टियों की रवानगी, बैलेट बॉक्स जमा कराने की व्यवस्था तथा मतगणना आदि की समुचित व्यवस्थाओं को देखा।
डीएम ने निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी सतर्कता से सम्पन्न कराया जाए। सफाई, सुरक्षा, प्रकाश, शौचालय, पेयजल, इंटरनेट आदि की व्यवस्थाएं चाकचौबंद रहे। डीएम ने निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि नामांकन हेतु नगर निकायोंवार बड़े बैनर-फ्लैक्स आदि लगाए जाएं। स्ट्रांग रूम खाली कराकर इसमें सफाई कराई जाए। पोलिंग पार्टियों के आने व जाने के लिए अलग-अलग रास्तों के लिए बैरिकेटिंग कराई जाएं। विद्यालय परिसर की साफ सफाई दुरुस्त कर ली जाए एवं समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा एवं संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि बूथों पर बैरीकेटिंग, रैम्प, पेयजल आदि समस्त आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं, जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या न हो।
तत्पश्चात उन्होंने डहरपुर पहुंचकर कोटेदार विनीता की उचित दर विक्रेता की दुकान का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने कांटे को चेक किया तो वह सही पाया गया। बोरी का वजन चेक किया तो वह भी सही पाया गया। डीएम ने वहां मौजूद लोगों से वितरण के सम्बंध में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि माह में दो बार पूरा खाद्यान मिलता है, एक बार फ्री मिलता है और एक बार शुल्क दिया जाता है। दुकान पर समस्त व्यवस्थाएं ठीक पाई गई, सिर्फ रोशनी कम थी तो डीएम ने संतोष व्यक्त करते हुए प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।