बदायूॅं जनमत। विगत रात्रि में प्रेम कुमार पुत्र लीलाधर निवासी एपीएस पेट्रोल पम्प के सामने मोहल्ला गद्दीटोला कस्बा उझानी के घर के पास खुले में बंधी गाय को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया था। साथ ही गाय की खाल, खुर व सिर को वादी के घर के सामने बिहार हरचन्द के मोड़ पर मिले थे। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना उझानी पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उधर घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ओ0 पी0 सिंह के कुशल निर्देशन में उझानी प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु टीमे गठित की गयीं। गठित टीमों ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी जावेद उर्फ बुन्दा पुत्र इब्राहिम तथा इसकी सोनी पत्नी जावेद उर्फ बुन्दा निवासी गण मानकपुर रोड़ मोहल्ला पठानटोला कस्बा उझानी को उसके घर से गौमांस बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से लगभग 50 किलो गौमांस एंव काटने व बेचने के उपकरण बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
अभियुक्त जावेद उर्फ बुन्दा उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैने आज सुबह अंधेरे में अपने साथी शाकिर पुत्र साबिर निवासी मो. पठानटोला, बबलू व मोहम्मद आलम पुत्रगण पप्पू निवासीगण काशीराम आवास मो0 बहादुरगंज थाना उझानी के साथ मिलकर ए0पी0एस0 पेट्रोल पम्प के सामने सड़क पार मकान के पास खुले में बैठी गाय को साथ ले जाकर बिहार हरिशचन्द गांव को जाने वाले के रास्ते के नुक्कड पर झाडियों में काटी थी, तथा कटी गाय के मांस का हिस्सा बंटवारा कर लिया था। मैं और शाकिर अपने हिस्से का गौमाँस को बिक्री के लिए घर ले आये थे तथा बबलू व मोहम्मद आलम अपने हिस्से के गौमांस को लेकर वहां से चले गये थे तथा गाय की खाल, सिर, पैर व हड्डियाँ को वहीं पर झाडियों व मिट्टियों से ढककर अंधेरे में ही वहां से चले आये थे। मैं और मेरा साथी व मेरी पत्नी गौमांस को टुकड़े करके थैली में पैक करके ताजिये के त्यौहार में बिक्री कर रहे थे।