बदायूँ जनमत। उझानी कोतवाली क्षेत्र में युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव सोमवार सुबह ट्यूबवेल की कोठरी में जमीन पर तख्त के नीचे मिला। चेहरे पर खरोंच के निशान भी बताए जा रहे हैं। मामले की जानकारी पर पुलिस समेत फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है। वहीं शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजन फिलहाल किसी से रंजिश की बात से इंकार कर रहे हैं। लेकिन मामले को हत्या से जोड़कर ही देख रहे हैं।
घटना गांव बुर्रा फरीदपुर में हुई। यहां रहने वाले अहिवरन का बेटा श्रीपाल (28) रविवार रात अपने खेत पर लगे ट्यूबवेल की रखवाली को गया था। सोमवार सुबह तक वापस नहीं लौटा तो सबसे बड़ा भाई फिरक सिंह उसे देखने खेत पर गया। वहां ट्यूबवेली की कोठरी में श्रीपाल का शव तख्त से नीचे पड़ा था। जिसको देखकर फिरक सिंह चीखने लगा, उसकी आवाज़ सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान आ गये। उनकी मदद से श्रीपाल के शव को कोठरी से बाहर निकाला। शव पर कोई खुली चोट नहीं है। हालांकि चेहरे पर खरोंच के निशान बताए जा रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असल वजह पता लगेगी। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।