बदायूॅं जनमत। पीस सोसाइटी और मेडिकल सर्विस सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में कंजक्टिवाइटिस से पीड़ित 500 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करवाकर परामर्श लिया। शिविर आए सभी मरीजों को मुफ्त दवा दी गई।
शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर अनिरुद्ध कुमार (आई सर्जन), डॉक्टर फरहान (आंख रोग), डॉक्टर फरहत (आंख रोग), डॉक्टर आरिफ हुसैन व डॉक्टर सालिम अनवर ने मरीजों की जांच कर दवाई लिखी और सभी मरीजों को आई फ्लू से बचाव के उपाय बताए। इस शिविर में मेडीकल सर्विस सोसाइटी के प्रदेश संयोजक डॉक्टर इत्तेहाद आलम (बाल रोग विशेषज्ञ) ने भी मरीजों की जांच की और उनको आई फ्लू से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने पीस सोसाइटी और मेडिकल सर्विस सोसाइटी द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि सेवा के भावमात्र से ही ईश्वर प्रसन्न हो जाते हैं।
कैंप का शुभ आरंभ सिराज अहमद की मौजूदगी में हुआ। उन्होंने भी मरीजों को बताया कि साफ सफाई की बहुत जरूरत है, सारी बीमारियां गंदगी से ही फैलती हैं।
शिविर का संचालन मोहम्मद शादाब और सरफराज़ अब्बासी ने किया। उन्होंने पीस सोसाइटी के द्वारा दी जा रहीं अन्य सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया और कहा जल्द ही पीस सोसाइटी का विस्तार पूरे ज़िले में किया जाएगा। उन्होंने कहा जल्द ही जिला कार्यकारणी का गठन किया जाएगा।
इस मौके पर पीस सोसाइटी के संस्थापक सदस्य सौरभ सक्सेना, काशिफ़ हसन, उबैद अहमद, मौजूद रहे। शिविर को कामियाब बनाने में मुख्य रूप से आसिफ रियाज, सलमान अहमद, आरिफ अंसारी, बाबर अहमद, अशरफ अंसारी, शयन शफी आदि मौजूद रहे।