होली पर रखें अपनी आंखो का विशेष ख्याल : डॉ अमृता बाजपेयी

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत‌। होली के त्योहार पर रंग से अपनी आंखों को बचाने के लिए विशेष सावधानियां बरतें। राजकीय मेडिकल कालेज की नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ अमृता बाजपेयी ने कुछ सुझाव साझे किए हैं।
उन्होंने बताया कि…

1. होली खेलते समय आंखों के आस-पास लगे सूखे रंगों को सूती कपड़े से पोंछते रहे।

2. होली खेलते समय बेहतर है कि चश्मा पहन कर रखें, इससे आँखों में रंग नहीं पड़ेगा एवं आँखे सुरक्षित रहेगी।

3. अगर कोई रंग लगा रहा है तो उस समय आँखे बन्द ही रखें।

4. केमिकल युक्त रंगों के प्रयोग से आँखें में अत्याधिक जलन, पुतली पर घाव (कार्नियल अत्सर) एवं कंजंक्टिवाइटिस होने की संभावना रहती है। अतः हल्के या हर्बल रंगों से ही होली खेले।

5. यदि आँखों मे रंग चला जाएं तो आँखों को रगड़े नहीं आँखों को साफ पानी से धोना चाहिए।

6. आँखों में ठंडक के लिए “काबेक्सि मेथाइल सेल्युलोस” (लेब्रीकेट) डाल सकते है।

7. अन्य कोई भी दवा आई ड्राय बिना विशेषज्ञ की सलाह लिए ना डालें।

8. खुजली या एलर्जी होने पर भी तुरंत चिकित्सक से मिलकर सलाह एवं उपचार लें।

डॉ अमृता बाजपेयी : नेत्र विभागाध्यक्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *