बदायूं में कोरोना: सतर्कता का संदेश देने वाले डीएम ही निकले पॉजिटिव, मचा हड़कंप अब सभी स्टाफ की होगी जांच

स्वास्थ्य

बदायूँ जनमत। कोरोना ने दस्तक दे दी है और पहला केस भी सामने आया है। इसमें डीएम मनोज कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। कोरोना की दस्तक तो दो दिन पहले ही जनपद में हो चुकी है लेकिन वह कोरोना संक्रमित लोग जनपद में रहते नहीं हैं। लखनऊ, नोएडा और अलीगढ़ में जाकर पॉजिटिव निकले थे। स्टाफ के सभी लोगों को जांच के आदेश दिए गये हैं।
मंगलवार को कोविड कमांड सेंटर से कोरोना का बुलेटिन जारी किया गया लेकिन उसमें केवल दो कोरोना पॉजिटिव दिखाए गए। जिसमें एक नोएडा और दूसरा अलीगढ़ में पॉजिटिव निकला। इसके अलावा दिखाया गया कि दिन भर में 1,471 लोगों की जांच की गई। जिसमें 699 एंटीजन किट और 772 आटीपीसीआर से जांच कराई गई।
डीएम सोमवार को निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया को देखने सहसवान गये थे। इसके बाद उन्होंने कलक्ट्रेट में स्वास्थ्य अफसरों की बैठक ली। इसके बाद शाम को घर पहुंचने पर गला खराब व जुकाम हुआ। मंगलवार को उन्होंने एंटीजन किट से जांच कराई तो उसमें वे पॉजिटिव निकले। जिसके बाद राजकीय मेडिकल कालेज में आरटीपीसीआर से जांच कराई गई।
अंदरखाने गुपचुप तरीके से सभी अधिकारी-कर्मचारी डीएम के कोरोना पॉजिटिव की चर्चा करते रहे। लेकिन सार्वजनिक कोई नहीं बोल सका। फिलहाल कोविड जांच रिपोर्ट में वे पॉजिटिव हैं। इसकी पुष्टी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर दी गई है।

डीएम के परिवार के सदस्यों के अलावा अर्दली, ड्राइवर, स्टेनो, कर्मचारी, माली व सुरक्षा कर्मियों की भी कोरोना जांच की जायेगी। एंटीजन से पहले होगी फिर आरटीपीसीआर कराई जायेगी। जिससे पता चल सके कि कहीं स्टाफ में तो कोरोना किसी को नहीं है।
प्रभारी सीएमओ डॉ. विनेश कुमार ने बताया कि डीएम का सोमवर रात से स्वास्थ्य खराब हो गया था। उन्हें उपचार दिया गया। सुबह एंटीजन से जांच कराई गई तो पॉजिटिव निकले हैं। मगर एंटीजन को शत प्रतिशत हम नहीं मानते हैं। आरटीपीसीआर को सैंपल गया है रिपोर्ट मंगाई है इसके बाद ही कुछ बता पायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *