बदायूँ जनमत। बीआरसी केन्द्र अंबियापुर में समग्र शिक्षा अभियान द्वारा कैंप लगाकर 286 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किये गये। कैंप में मुख्य अतिथि चेयरमैन बिल्सी अनुज वार्ष्णेय और नगर पालिका बिल्सी के अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया उद्घाटन किया।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह ने बताया कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित शारीरिक दिव्यांग मानसिक मंद, दृष्टिबाधित एवं श्रवण प्रभावित बच्चों को 45 ट्राई साइकिल, 72 एमआरकिट, 70 व्हीलचेयर, 16 कैलीपर, 24 रोलेटर, 03 वाकिंग स्टिक, 10 ब्रेलकिट, 05 सीपी चेयर, 150 कान की मशीन वितरण किया गया।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्लाक अंबियापुर सुशील चौधरी ब्लॉक मंत्री राधाबल्लभ उपाध्याय कानपुर एलिम्को के विशेषज्ञ मदन राणा, अमन, चंद्रेश, अमित पांडे और समेकित शिक्षा के विशेष शिक्षक राजेश कुमार मौर्य, रज्जन सिंह, प्रद्न्या मिश्रा, सरिता देवी, अनिल शुक्ला, सर्वेश कुमार, मनोज कुमार सिंह, संतोष राय, मुकेश, नरेंद्र प्रताप सिंह, विमल दुबे, जियालाल, ओमप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।