बदायूँ जनमत। निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन बीआरसी केन्द्र बिसौली पर किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी डा0 जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि निपुण भारत मिशन को जन आंदोलन बनाने की महती आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि श्री व्यस्त ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश मिश्रा ने मीटिंग के उद्देश्यों से अतिथियो को परिचित कराया। एआरपी प्रभाकर सक्सेना, सर्वेश कुमार, संध्या मौर्य द्वारा पीपीटी माध्यम से डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन आदि संचालित विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि श्री व्यस्त ने शिक्षकों से निपुण भारत अभियान को जन आंदोलन बनाते हुए उसके लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पूर्ण प्रयासरत रहने का आवाहन किया। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने विद्यालयांे के भौतिक व शैक्षिक परिवर्तन हेतु संचालित विभिन्न का जिक्र करते हुए विद्यालय के भौतिक कायाकल्प में प्रधानों को पूर्ण सहयोग व शैक्षिक परिवर्तन हेतु शिक्षकांे को पूर्ण प्रयास करने का सुझाव दिया। ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक उपाध्यक्ष चौधरी जगदीश बनवासी ने समस्त प्रधानों की ऑपरेशन कायाकल्प व अन्य विद्यालय स्तरीय संचालित योजनाओं में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इससे पहले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संविलियन विद्यालय बिसौली की छात्राओं द्वारा निपुण अभियान संबंधित सुंदर नाटक का प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर भाजपा नेता दुर्गेश वार्ष्णेय, देशराज सिंह यादव, राकेश शर्मा, मधुकर उपाध्याय, अनुज शर्मा, पंकज राणा, विवेक भारद्वाज, कौशल जौहरी, वीरेश, कुवरसेन, शोभित यादव, सर्वेश शर्मा, आशा भट्ट, अर्चना वार्ष्णेय, प्रतिभा अग्रवाल, हेमेंद्र सिंह, तरंग सक्सेना, तनवीर हसन आदि उपस्थित रहे।