बदायूं फार्मासिस्ट शाकिर की हत्या का राजफाश; सिर में हथौड़ा मारकर की हत्या, शव अलीगढ़ की नहर में फेंका

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। फार्मासिस्ट शाकिर अली की अपहरण कर हत्या करने के मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर चार और आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस फार्मासिस्ट के शव को तलाश नहीं पाई। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपियों ने सहसवान में ट्रैक्टर एजेंसी पर सिर पर हथौड़ा मारकर फार्मासिस्ट की हत्या की। इसके बाद शव को गंगा नदी में फेंक दिया। बता दें कि तीन अन्य आरोपियों को पुलिस छह नवंबर को जेल भेज चुकी है।
पुलिस के अनुसार सहसवान निवासी इशरत खातून फार्मासिस्ट को 15 अक्तूबर की शाम लगभग चार बजे अपने साथ दावत खिलाने सहसवान में अपने घर ले गई थी। दावत में शामिल होने के बाद फार्मासिस्ट सहसवान निवासी आरिश चौधरी की ट्रैक्टर की एजेंसी पर पहुंचा। यहां पहले ही चार लोगों को सुपारी देकर बुलाया गया था। जैसे ही फार्मासिस्ट एजेंसी पर जाकर बैठे तो पीछे से आरोपी सुल्तान ने उनके सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया। बाद में फार्मासिस्ट का गला दबाया गया। हत्या करने के बाद फार्मासिस्ट की गाड़ी की डिग्गी में ही उसका शव डाला और जनपद अलीगढ़ के सांकरा पुल रामघाट पर पहुंचकर शव को गंगा नदी में फेंक दिया।
पुलिस ने फार्मासिस्ट के बेटे नदीम की तहरीर पर इशरत खातून, इसके पति शाहिद अली, आरिश चौधरी निवासी सहसवान, शाहिद अली उर्फ बंटी मोहल्ला काकाटोला बरेली और बदायूं शहर के मोहल्ला कादरी निवासी नाजमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने छह नवंबर को शाहिद अली, आरिश चौधरी और नाजमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले के दो नामजद के अलावा सुपारी देकर बुलाए गए चार आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं लग रहे थे। मंगलवार को पुलिस ने सुपारी देकर बुलाए गए सुल्तान, मुनाजिर निवासी गांव भवानीपुर खैरू थाना सहसवान, जोगेन्द्र यादव, शोकीन मलिक निवासी दहगवां थाना जरीफरनगर को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की कार भी बरामद नहीं कर सकी पुलिस…

फार्मासिस्ट शाकिर अली की कार की डिग्गी में ही शव डालकर आरोपियों ने गंगा नदी में फेंका था। इसके बाद 15 अक्तूबर की रात 10.29 बजे ही फार्मासिस्ट की कार को मेडिकल कॉलेज के बाहर छोड़कर फरार हो गए थे। कार से उतरते समय चार आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। इसके बाद आरोपी दूसरी कार में बैठकर चले गए। पुलिस उस कार को भी बरामद नहीं कर पाई, जिसमें आरोपी बैठकर गए थे।

नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस…

पुलिस अब तक सात आरोपियों को जेल भेज चुकी है, लेकिन अभी भी दो नामजद आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं लगे है। पुलिस के अनुसार इस घटना की मुख्य आरोपी इशरत खातून और शाहिद अली उर्फ बंटी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

‘शव की अभी भी तलाश की जा रही है। चार आरोपियों को हत्या और अपहरण के मामले में जेल भेजा जा रहा है। बाकी दो आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’
बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी         

         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *