बदायूॅं जनमत। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने रविवार की रात्रि में प्राइवेट बस अड्डे के पास बने रैन बसेरे व जिला पुरुष चिकित्सालय में बने रैन बसेरे आश्रय स्थल और इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्राइवेट बस अड्डे के पास बने रैन बसेरे में दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में रह रहे लोगों को अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा साफ-सफाई व प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ जिला पुरुष चिकित्सालय में बने रैन बसेरे आश्रय स्थल व इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां आगंतुक रजिस्टर देखा व उपस्थिति की जांच की। साथ ही फायर सेफ्टी इक्विपमेंट की एक्सपायरी की भी जांच की। उन्होंने कहा कि कार्मिक सजग होकर कार्य करें। रैन बसेरा व आश्रय स्थल में रह रहे लोगों को कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए तथा साफ-सफाई व प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों से समय-समय पर रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए।