बदायूॅं जनमत। विकास भवन की शाखा पंजाब नेशनल बैंक के शाखा मैनेजर पर उसकी ही महिला चपरासी ने अभद्रता और गलत काम करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। महिला कर्मी की मां ने मुख्य विकास अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
विकास भवन स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पिछले चार साल से कार्य कर रही शहर के जवाहरपुरी निवासी एक महिला चपरासी की मां ने मुख्य विकास अधिकारी को एक पत्र देकर कहा है कि मेरी पुत्री विकास भवन की शाखा पंजाब नैशनल बैंक में चार साल से चपरासी के पद पर कार्यरत है। इसी शाखा के प्रबन्धक विजय कुमार के द्वारा निरन्तर ही मेरी पुत्री से अभद्रता से व्यवहार किया जा रहा है तथा उस पर गलत कार्य का दवाब डाला जा रहा है। मेरे द्वारा आज शिकायत किये जाने पर मुझसे भी शाखा प्रबन्धक ने दुर्व्यवहार किया तथा अपशब्दों का प्रयोग किया जिसके साक्षी सभी बैंक कर्मी एवं आस – पास के कार्यालयों के कर्मचारी हैं। शाखा प्रबन्धक पर आरोप लगाते हुए महिला कर्मी की मां ने मुख्य विकास अधिकारी से कार्यवाही करने की मांग की है।
