बदायूॅं जनमत। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में एक युवक की रविवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सोमवार सुबह 25 वर्षीय प्रवेश का शव उसके घर में फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पत्नी से विवाद का मामला सामने आया है।
प्रवेश खेती-किसानी करता था। पुलिस के अनुसार, प्रवेश के भाई ब्रजेश ने सूचना दी कि उसका शव कमरे में फंदे पर लटका हुआ है। सुबह प्रवेश के भतीजे शेखर ने उसे चाय देने के लिए दरवाजे पर आवाज लगाई। जब कोई जवाब नहीं मिला तो परिवार के सदस्य वहां पहुंचे। अंदर जाने पर उन्होंने प्रवेश का शव छत के कुंडे से लटका हुआ पाया।
पुलिस के मुताबिक प्रवेश की पत्नी रीना लगभग 20 दिन पहले जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दादरा स्थित अपने मायके चली गई थी। दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी। रविवार रात प्रवेश की अपनी पत्नी से मोबाइल पर बातचीत हुई थी। एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की मांग पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मौत के असली कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। जानकारी के अनुसार, प्रवेश की पत्नी रीना ने शनिवार को बेटे को जन्म दिया था।