बदायूॅं जनमत। रोडवेज बस स्टैंड पर अमृतसर के व्यापारी का 12 लाख रुपये से भरा बैग चोरी करने वाले बदमाश फर्रुखाबाद के निकले। पुलिस ने बृहस्पतिवार रात तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से तमंचा और 2.24 लाख रुपये बरामद हुए हैं। दो बदमाश मौका पाकर फरार हो गए।
शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात राम मोहन सिंह ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि तीन फरवरी को पंजाब के अमृतसर के कपड़ा व्यापारी श्रीकृष्ण अरोरा बदायूं से बरेली जा रहे थे। वह रोडवेज बस स्टैंड पर बरेली जाने के लिए एक बस में सवार हुए थे। उन्होंने 12 लाख रुपयों से भरा बैग सीट के ऊपर जाल पर रख दिया था और किसी से मोबाइल पर बात करने लगे थे। उसी दौरान रोडवेज बस से उनका बैग चोरी हो गया था। बात खत्म होने के बाद जब उन्होंने अपना बैग देखा तो तब जानकारी हुई। इसकी सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई थी। तब से बदमाशों की तलाश चल रही थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही थी। बृहस्पतिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि वन विभाग रोड पर कुछ बदमाश चोरी करने की योजना बना रहे हैं। इससे इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बाइक सवार तीन लोगों को दबोच लिया।
तलाशी में उनके पास दो तमंचे, एक चाकू और 2.24 लाख रुपये बरामद हुए। फिर उन्हें थाने ले जाया गया, जहां उन्होंने पूछताछ के दौरान अपने नाम फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र के गांव ममापुर निवासी अजीत उर्फ गोली पुत्र गुड्डू, गौरव पुत्र रतन सिंह और थाना कादरी गेट क्षेत्र के लाल दरवाजा निवासी रवि पुत्र रामप्रकाश बताए।
उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में ममापुर निवासी दिलीप और महेंद्र भी थे। उन्होंने दातागंज, मूसाझाग और शहर कोतवाली क्षेत्र में भी घटनाओं को अंजाम दिया था। वह बाइक से बदायूं आते थे और लोगों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने उनकी बाइक सीज कर दी है।