बदायूँ जनमत। सहायक श्रमायुक्त अजीत कुमार कनौजिया ने अवगत कराया कि उप्र शासन एवं श्रमायुक्त उप्र कानपुर द्वारा जारी पत्र के अनुक्रम में डीएम ने अधिक से अधिक प्लेटफार्म वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने को श्रम विभाग को निर्देशित किया है ताकि इन श्रमिकों को भी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से आच्छादित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म वर्कर्स की श्रेणी में आनलाइन डिलवरी का कार्य करने वाले श्रमिक जैसे अमैजान, फिल्पकार्ट तथा अन्य आनलाइन डिलवरी करने वाली कम्पनियों के लिये काम करने वाले तथा फूड डिलवरी कम्पनियों जैसे स्वीगी, जोमैटो आदि के लिये काम करने वाले श्रमिक एवम ओला-उबर जैसे राइड कम्पनियों के लिये काम करने वाले ड्राइवर व अन्य कर्मचारी आदि प्लेटफार्म श्रमिक या गिग वर्कर्स की श्रेणी में आते है।
उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म वर्कर्स के हितों को संरक्षित करने उनको सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए भारत सरकार ने सर्वप्रथम इन सभी का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि जनपद में प्लेटफार्म वर्कर्स का पंजीयन कराने को 07 से 17 अप्रैल तक कक्ष संख्या 26 के बाहर कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, कलैक्ट्रेट परिसर में प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक एक पंजीकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
