PNB के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने महिला दिवस मनाया, ब्यूटी पार्लर बैच का शुभारंभ हुआ

व्यापार

बदायूॅं जनमत। आज पंजाब नैशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने महिला दिवस मनाया। जिसमें अग्रणी जिला प्रबंधक रिकेश रंजन ने दीप प्रज्वलित कर ब्यूटी पार्लर बैच का शुभ आरंभ किया।
वहीं प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए सभी महिलाओं से प्रशिक्षण में सीखे ज्ञान का इस्तेमाल करके अपने दैनिक जीवन में महिला सशक्तिकरण एवं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया। इसी क्रम में आर सिटी निदेशक रोहित सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों के जीवन में सफलतम लक्ष्य पाने के लिए स्वयं पर भरोसा कर ईमानदारी एवं मेहनत से सफल प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा जीवन स्तर में परिवर्तन के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना सहयोग करें एवं सभी प्रशिक्षार्थियों को अपना-अपना रोजगार स्थापित करने एवं दूसरों को रोजगार भी प्रदान करने का मार्गदर्शन दिया। इसी अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा गया। जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों को सामान्य ज्ञान के प्रश्न दिए गए। जिसमें कमलेश, रजनीशा एवं सलौनी को पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षिका पूर्णिमा शर्मा, रूही, अज़हर, रेखा कश्यप एवं रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *