बदायूॅं जनमत। फ्यूचर पब्लिक स्कूल सैदपुर में वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम हुआ। जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों को हौसला अफजाई के लिए मैनेजमेंट की ओर से हर क्लास के टॉप 5 स्टूडेंट्स को शील्ड ट्रॉफी और मैडल से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बच्चों को उनके अविभावकों के हाथों से सम्मानित कराया गया। बीच बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चलते रहे। सभी बच्चों ने कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया। मैनेजमेंट की ओर से टॉपर्स की पूरी साल की फीस माफ की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिलशाद खान पूर्व सांसद प्रतिनिधि, व सभासद, ज़ीशान सिद्दीकी मैनेजर अल फलाह एजुकेशनल सोसायटी, सिकंदर खान, गुलाम मोहम्मद फौजी, मेराज खान आदि सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
