बदायूॅं जनमत। जिले में स्थापित यदु शुगर मिल सुजानपुर बिसौली पर आपूर्ति करने वाले आक्रोशित युवा गन्ना किसानों ने चीनी मिल द्वारा निर्धारित समय पर भुगतान न होने पर सुशांत सिंह राठौर सुपुत्र भूपेंद्र सिंह दद्दा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समय पर भुगतान न होने के कारण किसानों के सामने आने वाली समस्याओं को किसानों ने विस्तार पूर्वक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। किसानों ने यह भी बताया कि वह अपनी खेती संबंधी जरूरत के कारण अपने गन्ने को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से कम पर बेचने को मजबूर हैं। कहा अगर शासन द्वारा निर्धारित समय पर उनका भुगतान नहीं किया जाता है तो जरूरत पड़ने पर वह संगठित होकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर तीर्थेंद्र पटेल (सांसद प्रतिनिधि), राहुल कुर्मी, शिवेंद्र पटेल, विकास पटेल, गगन पटेल, बृजेंद्र सिंह, आशु पटेल, सुभाष सिंह, चक्रेश पटेल, प्रेमपाल सिंह, अशोक कुमार, अजय पाल सिंह, सौरभ पटेल, गगन पटेल, पम्मी सिंह, आकाश पटेल, संदीप पटेल आदि उपस्थित रहे।