बदायूॅं जनमत। नवनिर्मित महादेव कोल्ड स्टोरेज मुडिया का आज जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार द्वारा निरीक्षण किया। मौके पर कोल्ड स्टोर के अंदर एवं बाहर आलू भरे कट्टे रखे हुए थे। जिला उद्यान अधिकारी को शीतगृह स्वामी ने बात करने पर बताया कि वह शीघ्र ही आपको सभी अभिलेख उपलब्ध करा देंगे। मौके पर अभिलेख उपलब्ध न होने के कारण शीतगृह स्वामी को आलू भंडारण की लाइसेंस प्रक्रिया पूर्ण न होने की वजह से आलू भंडारण एवं आलू उतार न करने के लिए निर्देशित किया है। मौके पर अभिलेख उपलब्ध न होने के कारण कोल्ड स्टोर स्वामी को निर्देशित किया गया कि जब तक वह अपने समस्त अभिलेख पूरे न कर लें तब तक आलू का भंडारण नहीं करेंगा।