बदायूॅं जनमत। विकास खण्ड उसावां के ग्राम टिकरी स्थित केशरी सिंह मेमोरियल महाविद्यालय में B.A., B.Sc. के अंतिम वर्ष के 105 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफ़ोन वितरित किये गए। महाविद्यालय में पूर्व कार्यक्रमानुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डॉ० हरी सिंह ढिल्लों (सभापति वित्तीय एवं प्रशासनिक विलम्ब समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक श्री ढिल्लों ने शैक्षिक द्रष्टि से अति पिछड़े क्षेत्र गंगा के किनारे स्थित महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन के सदुपयोग के विषय में तकनीकी शिक्षा तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही। इस विशेष योजना पर प्रकाश डाला तथा अन्य योजनाओं के विषय में जानकारी दी।
महाविद्यालय के प्रबन्धक ऋषिपाल सिंह ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं तथा शाल उढ़ाकर स्वागत किया और छात्र-छात्राओं को स्नातक के बाद रोजगारपरक शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ० मुकेश चन्द्र द्वारा आभार व्यक्त किया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन देवेश कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मखलूस अली खां प्रवक्ता, मदन पाल सिंह प्रवक्ता, मुहम्मद नाजिम प्रवक्ता, चरन सिंह प्रवक्ता, अनुरोध मिश्रा, पूजा पाण्डेय, सुरेन्द्र पाल सिंह, अतुल कुमार सक्सेना प्रवक्ता, नगेन्द्र पाल सिंह, रामदास सागर, देवेन्द्र कुमार, अनार सिंह राजपूत, प्रेम सिंह शाक्य, राम प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष लालजीत सिंह ने की।