बदायूॅं जनमत। डीपॉल स्कूल बिसौली में पढ़ने वाले बच्चों के साथ टीचर्स द्वारा स्टील के स्केल से पिटाई करने से नाराज अभिभावकों ने उपजिलाधिकारी को विभिन्न मांगों का शिकायती पत्र दिया। उन्होंने बच्चों की पिटाई की सीसीटीवी के आधार पर जांच कराने की मांग की है। इधर अभिभावकों ने डीपॉल स्कूल में पहुंचकर प्रधानाचार्य से भी टीचर्स द्वारा बच्चों की पिटाई करने एवं स्टाफ कम होने की शिकायत की है।
अभिभावकों ने बताया कि एक तरफ बच्चों पर स्कूली वर्क करने का प्रेशर रहता है वहीं दूसरी तरफ अध्यापकों द्वारा बच्चों की पिटाई करने से बच्चे डरे और सहमे हुए हैं। शिकायती पत्र में बताया गया है कि इस तरह की घटनाएं पिछले वर्ष भी हुई थी। जिसकी शिकायत स्कूल मैनेजर को बताई गई थी लेकिन, उसके बावजूद भी स्टील की स्केल से बच्चों की पिटाई पर कोई भी अंकुश प्रधानाचार्य द्वारा नहीं लगाया गया है। उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला एवं नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार ने अभिभावकों को समझा बूझाकर मामला शांत किया। उन्होंने समिति बनाकर जांच कराने के निर्देश दिए।