बदायूं में फ्यूचर लीडर्स स्कूल के विद्यार्थियों ने किया चीनी मिल और एटीपी प्लांट का भ्रमण

शिक्षा

बदायूॅं जनमत। स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश नमामि गंगे के अंर्तगत फ्यूचर लीडर्स स्कूल के विद्यार्थियों ने चीनी मिल और ईटीपी प्लांट शेखुपुर का भ्रमण किया। चीनी मिल महाप्रबंधक किशन लाल, ओ.एस. सर्वेश द्विवेदी, एस.ओ. महेंद्र पाल सिंह और जिला गंगा परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह, अशोक तोमर, रिशव चौहान ने बच्चों को शुगर मिल में स्वागत किया। शुगर मिल के भ्रमण के दौरान मिल की तकनीक की जानकारी ली। छात्र छात्राओं को शेखूपुर चीनी मिल में गन्ना डालने से लेकर चीनी बनने तक की प्रक्रिया और एटीपी प्लांट को दिखाकर मिल के दूषित जल को शुद्ध करने की प्रक्रिया को भी समझाया। बच्चों को यह जानकारी दी कि किस तरह हमारा क्षेत्र अपनी आर्थिक व्यवस्था को चलाता है। खेतों में गन्ने की बुवाई को तो बच्चों ने काफी करीब से देखा है, किन्तु उसी गन्ने से चीनी उत्पादन में भारत देश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बना है। इस दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इटीपी प्लांट स्थल पर समस्त विद्यार्थियों एवम शिक्षकों ने गंगा सुरक्षा शपथ भी ली।
विद्यालय के डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि औद्योगिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों को नई तकनीकों के बारे में जागरूकता मिलती है। प्रौद्योगिकी विकास एक प्रमुख कारक है, जिसके बारे में विद्यार्थियों को अच्छी जानकारी होनी चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों ने शुगर मिल की प्रक्रिया को जाना और चीनी मिल के समस्त कार्यकर्ताओं और जिला गंगा समिति बदायूं को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर एकेडमिक हेड सीके शर्मा, डिसिप्लिन इंचार्ज बृजेशपाल सिंह, जुनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्री प्राइमरी कोर्डिनेटर राखी गुप्ता, अंकित सिंह, पूनम चौहान, केशव शर्मा, रूबी मौर्य, सोनी शर्मा, ऐश्वर्या माहेश्वरी, तान्या जैन, स्नेहा जैन, सृष्टि सिसोदिया, काजल राठौर, रूमा सक्सेना, दीक्षा गुप्ता, साक्षी, हिना सैफी, ट्विंकल जैन, प्रशांत सिंह, अंजली सिंह, शिवानी गुप्ता, दीक्षा वार्ष्णेय, नाहिद सैफी, निशा बी, आंचल, कनिष्का सोमानी, (पीटीआई) रवीना, अमन सिंह, पूनम पाल, सुमी गोस्वामी, कविता वार्ष्णेय, मनीष, सत्यवान, अवंतिका पटेल और राधिका माहेश्वरी शामिल रहे।             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *