बदायूॅं जनमत। बिसौली मार्ग पर दो तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनमें से एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं मृतकों में से एक की पहचान नेकपाल (22) के रूप में हुई है। वह थाना फैजगंज बेहटा के ग्राम सैडोला का निवासी था। दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
नेकपाल के परिवार में खबर मिलते ही कोहराम मच गया। होली के त्योहार से पहले इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। परिजन बेहद दुखी हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को आसफपुर सीएचसी मोर्चरी में रखवाया। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसआई अली मियां जैदी के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है।
