बदायूॅं जनमत। विगत 17 जनवरी को नगर पंचायत उसावां में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान सांसद के पूछने पर एक महिला लाभार्थी ने कहा था कि पीएम आवास के बदले उससे 30 हजार रुपए की रिश्वत ली गई। इसका वीडियो वायरल होने पर देश भर में योगी सरकार और सरकारी तंत्र पर सवाल उठने शुरू हो गये थे। जिसके चलते 19 जनवरी शुक्रवार को उसावां में तैनात लेखपाल ने जिला परियोजना अधिकारी समेत सिविल इंजीनियर, संस्था और जिला समन्वयक (डीसी) के खिलाफ उसावां थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच सीओ दातागंज कर रहे हैं।
हालांकि इस मामले में शुक्रवार को ही शासन स्तर से कार्यवाही होने पर जिला नगरीय विकास अभिकरण बदायूं के परियोजना अधिकारी देवेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। वहीं सिविल इंजीनियर शिव कुमार को बर्खास्त और प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग हेतु नामित संस्था मै० सरयू बाबू इंजीनियर फॉर रिसोर्स डेवलपमेंट पर कठोर कार्यवाही करते हुए उसे डिबार कर दिया गया था।
उधर हल्का लेखपाल राहुल सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि नगर पंचायत उसावां में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को चाबी वितरण के दौरान शारदा देवी पत्नी स्व सुरेश चन्द्र निवासी वार्ड संख्या 10 उसावाँ द्वारा आवास निर्माण हेतु धनराशि देने के एवज में 30 हजार रूपये का आरोप लगाया गया है। अतः उपरोक्त आरोप के क्रम में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से जुड़े निम्नांकित अधिकारीयों व कर्मचारीयो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें। 1- देवेश कुमार सिंह परियोजना अधिकारी डूडा बदायूं, 2- शिव कुमार म्यूनिसिपल / सिविल इंजीनियर डूडा बदायूं, 3- मै0 सरयू बाबू इंजीनियर फॉर रिसोर्स डेवलमेंट लखनऊ द्वारा जिला समन्वयक (डीसी) फैशल अहमद के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करें। जिस के चलते उसावां में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मुकदमे की जांच सीओ दातागंज कर रहे हैं।