बदायूँ जनमत। जिला महिला चिकित्सालय स्थित वन स्टॉप सेंटर एवं चाइल्ड हेल्पलाइन का मंगलवार को डीएम ने औचक निरीक्षण किया। वन स्टॉप सेंटर पहुंचकर उन्होंने उपस्थिति एवं भोजन पंजिका चेक की, साथ ही शेल्टर में मौजूद पीड़िताओं से भी वार्ता।
डीएम निधि श्रीवास्तव ने जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार को निर्देश दिए कि पुलिस से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पीड़िता विशेष परिस्थितियों में ही अधिकतम पांच दिनों तक ही यहां ठहरे। यहां उन्होंने पीड़िताओं को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को चेक किया। इसके पश्चात उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1098 का भी स्वयं परीक्षण किया एवं डीपीओ को निर्देश दिए कि त्रैमासिक आयोजित होने वाली बैठक में इसकी रिपोर्ट रखी जाए। इसके उपरान्त उन्होंने वहीं एनआरएलएम की प्रेरणा कैंटीन में रसोई का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने साफ-सफाई व भोजन की गुणवत्ता व खाद्य सामग्री एक्सपायरी डेट आदि को चेक किया। उन्होंने कैंटीन संचालक रेनू राठौर को बेहतर क्वालिटी के चावल प्रयोग में लाने के निर्देश दिए। कैंटीन के बाहर काफी गंदगी थी, जिसे देख डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं।
