बदायूँ जनमत। कादरचौक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिरसा में समेकित शिक्षा के विशेष शिक्षक सुरेश कुमार मिश्र ने शैक्षिक भ्रमण करते हुए अभिभावक परामर्श दिया।
उन्होंने बताया कि 09 सितंबर 2022 को परिषदीय विद्यालयों में नामांकित दिव्यांग बच्चों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित टीम के सहयोग से प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। आधार कार्ड की छायाप्रति और दिव्यांगता प्रदर्शित दो फोटो के साथ कैंप में दिव्यांग बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं।
दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मानसिक मंद, अस्थिबाधित, प्रमस्तीकीय पक्षाधात आदि दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनेंगे। जिससे दिव्यांग बच्चों को एस्कॉर्ट एलाउंस एवं बालिका प्रोत्साहन धनराशि की सुविधा दी जा सकती है।
प्रधानाध्यापिका मोहनी गुप्ता ने कहा कि 06 दिव्यांग बच्चों का विद्यालय में नामांकन है सभी दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र बनवाए जाएंगे।