बदायूं मेडिकल कालेज में असुविधाओं पर डीएम चिंतित; 10 मई तक सीटी स्कैन मशीन चालू होने का दावा

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत‌। राजकीय मेडिकल कालेज में डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम अधिशासी अभियंता, एसएचओ शेखूपुर, एनएचआई प्रतिनिधि अंकुर व जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एनएचएम ने प्रतिभाग किया। बैठक में राजकीय मेडिकल कालेज को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने तथा जनसामान्य को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए उपलब्ध विभिन्न प्रकार के उपकरणों की उपलब्धता व संचालन पर पर चर्चा बिंदूबार चर्चा की गई।

सीटी स्कैन मशीन की वर्तमान स्थिति…

प्राचार्य डॉ अरूण कुमार ने अवगत कराया कि राज्य स्तर से नामित कार्यदायी संस्था यूपी राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने को निर्माण का कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य 25 मार्च तक पूर्ण कर लिया जायेगा। सीटी स्कैन मशीन की आपूर्ति फिलिप्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 128 स्लाईस मशीन एसेसरीज के साथ आपूर्ति की जायेगी। फिलिप्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 10 मई 2025 तक मशीन की आपूर्ति कर संचालन प्रारम्भ करा दिया जायेगा।

एमआरआई मशीन की वर्तमान स्थिति…

एमआरआई मशीन के संबंध में प्राचार्य ने अवगत कराया कि राजकीय मेडिकल कालेज में एमआरआई मशीन उपलब्ध नहीं है। इस पर डीएम निधि श्रीवास्तव ने प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि राज्य स्तर को एमआरआई मशीन की उपलब्धता व संचालन के लिए एक मांग पत्र प्रेषित किया जाये।

डिजीटल एक्सरे मशीन की वर्तमान स्थिति…

प्राचार्य ने अवगत कराया कि राजकीय मेडिकल कालेज में डिजीटल एक्सरे मशीन उपलब्ध एवं संचालित है। मरीजों को आवश्यकतानुसार डिजिटल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जा रही है।

नियमित व संविदा चिकित्सा शिक्षकों की वर्तमान की स्थिति…

प्राचार्य ने अवगत कराया कि आचार्य, सह-आचार्य व सहायक आचार्य के कुल 109 स्वीकृत पदों (20 आचार्य, 31 सह-आचार्य व 58 सहायक आचार्य) के चलते 02 नियमित आचार्य, 03 संविदा आचार्य, 10 नियमित आचार्य, 01 संविदा आचार्य, 17 नियमित आचार्य, 01 पीएमएचएस आचार्य, 18 संविदा सहायक आचार्य केे पद भरे हुए हैं। वर्तमान में कुल 57 शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं। डीएम ने शिक्षकों की भर्ती के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने को कहा है।

एमडी मेडिसिन व ईएनटी की वर्तमान की स्थिति…

प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कालेज में एमडी मेडिसिन व ईएनटी का पद रिक्त चल रहा है। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा को निर्देशित किया गया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय से समन्वय स्थापित करते हुए वहां पर कार्यरत एमडी मेडिसीन व डा चक्रेश कुमार, ईएनटी को हफ्ते में तीन दिवस राजकीय मेडिकल कालेज में सम्बद्ध किया जाये।

मेडिकल कालेज के प्राचार्य और सीएमओ के साथ बैठक में उपस्थित डीएम : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *