बदायूॅं जनमत। योगी सरकार में तमाम सख्ती के बावजूद महिलाओं पर लगातार जुल्म हों रहे हैं। बिसौली में दबंगों द्वारा महिला और उसकी बेटियों को जमकर पीटा गया। दुकान में तोड़फोड़ की गई। उसके बाद भी पुलिस अनदेखी करती रही, जिसका नतीजा यह रहा सुबह एक बार फिर दूसरे पक्ष की महिलाओं ने धावा बोल दिया। महिला की शिक्षक बेटियों को भी रोड़ पर पीटा गया लेकिन, पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब पीड़ित का परिवार खौफ में है। उन्हें जान और माला का खतरा बना है। ऐसे में कोई अनहोनी हो सकती है, जिससे महिला ने चेतावनी दी है अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो परिवार के साथ आत्मदाह कर लगी।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला टंकी रोड़ सराय निवासी अमीर अहमद की बांस और अंडे की दुकान है। पड़ोस में रहने वाले मेहर खां का परिवार अंडे का कारोबार बंद करने की जिद्द पर अड़ा था। एक माह पहले मेहर खां के बेटे ने भी अंडे की दुकान लगाना शुरू कर दी। आरोप है कि वह ग्राहक तोड़ने लगा, इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। लोगों ने दोनों का बीच बचाव करा दिया। झगड़े को देखते हुए अमीर अहमद ने सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए, जिससे पड़ोसी नाराज़ था। विगत 24 फ़रवरी की शाम को सोहेल नाम का व्यक्ति अमीर अहमद के यहां से अंडे खरीदकर जा रहा था। आरोप है कि मेहर खां उसके पुत्र फराज़ और जुगनू ने सोहेल को रोक लिया और गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने लगे। जैसे ही अमीर अहमद और उनकी पत्नी सलमा बेगम बीच बचाव करने लगे तभी मेहर खां उसके पुत्र फराज़ और जुगनू उन पर हमलावर हों गए और दोनों लोगों की बेल्टो से जमकर पीटाई लगा दी। जिससे वह घायल हों गए। चीख पुकार सुनकर अमीर अहमद की बेटी सईदा घर से बचाव के लिए पहुंची तो दबंगों ने बेटी की भी पिटाई लगा दी। बताया जा रहा है इस दौरान मेहर पक्ष की महिलाएं भी हमलावर हों गई और लाठी डंडों से दुकान में तोड़फोड़ कर दी। वहीं घर पर भी धावा बोल दिया। जिससे घर में मौजूद शिक्षक बेटियों और बहू ने दरवाजा बंद करके अपनी जान बचाई।
डायल 112 के साथ कोतवाली पुलिस को सूचना दी लेकिन, पुलिस घटना के काफी देर बाद पहुंची। सलमा बेगम ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों को मेडीकल के लिए भेजा दिया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित पक्ष रविवार की सुबह मेडिकल कराने बदायूं जा रहा था। इस दौरान मेहर पक्ष की महिलाओं ने फिर हमला बोल दिया। इस दौरान घायल सलमा बेगम की फिर पीटाई लगा दी। बीच बचाव को पहुंची शिक्षक बेटियों को भी पकड़ लिया और उनकी भी डंडों से पीटाई लगा दी। जिसमें बुशरा बी और गजाला, भाई राजा के चोटें आई हैं। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इस घटना से अमीर अहमद का परिवार खौफजदा है और उन्हें परिवार के साथ अनहोनी का डर सता रहा है। डर की वजह से परिवार के लोग घर में कैद हैं। महिलाओं के साथ हुई मारपीट के बाद भी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बिसौली इंस्पेक्टर आर बी सिंह का कहना है मामला संज्ञान में है। मामले की जांच कराकर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।